जम्मू: जम्मू कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने राजाैरी जिले में आतंकवादी हमले के बाद एकजुट रहने के लिए लोगों की प्रशंसा करते हुए शनिवार को कहा कि एकसाथ खड़े होकर ही आतंकवाद को परास्त किया जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में राजाैरी के धंगरी गांव में आतंकवादियों के हमले में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
एक जनवरी को आतंकवादियों की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे, वहीं अगली सुबह गांव में एक आईईडी फटने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई थी। रैना ने कहा, ‘‘हर धर्म के लोगों ने पीर पंजाल (पुंछ और राजाैरी जिले), चिनाब घाटी क्षेत्र (डोडा, किश्तवाड़, रामबन) और रियासी सहित पूरे जम्मू में आतंकवादियों के बर्बर कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों द्वारा किया गया रक्तपात सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश है।’’ रैना ने राजाैरी के सुदूर पोथा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों ने एकसाथ खड़े होकर आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल किया, जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को जल्द ही उखाड़ फेंका जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि आतंकवादी कायर होते हैं और उनमें सुरक्षा बलों से खुलकर लड़ने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि आतंकवादी हमें विभाजित करने के लिए लक्षित हमले कर रहे हैं।’’ रैना ने लोगों द्वारा दिखाई गई एकता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की उनकी दृढ़ इच्छा पर संतोष व्यक्त किया।