राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रंग बिखेर रहे हैं: राकेश कुमार

  जम्मू : सीमावर्ती कस्बे आर.एस.पुरा के रहने वाले राकेश कुमार ने चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। राकेश के पिता मजदूरी करते हैं परिवार में दो भाई एक बहन है जो छोटे है। राकेश इस.

 

जम्मू : सीमावर्ती कस्बे आर.एस.पुरा के रहने वाले राकेश कुमार ने चित्रकारी में राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई विश्व रिकॉर्ड बनाए और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। राकेश के पिता मजदूरी करते हैं परिवार में दो भाई एक बहन है जो छोटे है। राकेश इस कला को लोगों के मध्य ले जाकर विशेष कर युवा वर्ग के लोगों में पहचान देना चाहते हैं।

राकेश के पास सैकड़ों की संख्या में मैडल हैं पर परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं हो पाने के कारण वह अपनी इस कला को उजागर नहीं कर पा रहा। कस्बे के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले राकेश कुमार ने 12वीं तक अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की। बचपन से ही कला का प्रेमी होने पर अपनी मनपसंद के चित्र बनाकर अपने सहपाठियों का अन्य लोगों को दिखाता रहा।

राकेश वेस्ट मटेरियल, ट्रेडिशनल आर्ट, दिया प्रोजैक्ट, वाटर मटेरियल, पेपर क्राट, पीओपी म्यूरिअयल, पैंसिल स्केच आदि कला में निपुण है। 100 दिवसीय पेंटिंग चैलेंज 2019 के विजेता सिम्सम आर्ट्स में 30 दिनों की कला और शिल्प चुनौतियां 2020 को सिम्सम आर्ट्स,यूनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ़ रिकार्ड्,इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड्स,एस्पिरेंट अचीवर्स बुक ऑफ रिकार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग कलाकार),जैकी बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड्स (विज्ञान परियोजनाओं पर सामूहिक विश्व रिकॉर्ड), रिकार्ड्स की जादूई किताब (सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार)जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स,रब्बा मीडिया (द टैलेंट हंट नॉन स्टॉप इंटरनैशनल लेवल इवैंट),यू.एस. आर्ट गैलरी में विश्व रिकॉर्ड 48 घंटों के भीतर 50 से अधिक पेंटिंग बनाने के लिए घोषित किया।

उत्कृष्टता पुरस्कार 2021अंतर्राष्ट्रीय कलारत्नम पुरस्कार भारत, पुनर्जागरण पुरस्कार 2021,सिल्वर अवार्ड 2021एकेएम कला संघ की ओर से उत्कृष्टता पुरस्कार 2022 अंतर्राष्ट्रीय कलारत्नम पुरस्कार भारत सिल्वर अवार्ड 2022चौथी अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता 2022 एकेएम कला संघ से, अंतर्राष्ट्रीय चैंपियंस अकादमी पुरस्कार 2022,एशिया के शीर्ष 50 कलाकार पुरस्कार 2023 यू.एस. आर्ट गैलरी से, सर्वाधिक लोकप्रिय कलाकार पुरस्कार 2023(ड्रीम पेंट ब्रश)कलाकार अमृता शेरिगल पुरस्कार 2023,समाज सेवा पुरस्कार 2023, मिस्टर ग्लैम आइकन अवार्ड 2023 प्राप्त किए कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जम्मू कश्मीर का नाम रोशन किया। सबसे हैरानी की बात है कि इतने पुरस्कार जीतने के बावजूद भी अभी तक राज्य सरकार की तरफ से राकेश को प्रोत्साहन नहीं मिला है।

- विज्ञापन -

Latest News