केसीआर ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से लोगों तक पहुंचने को कहा

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को पार्टी उम्मीदवारों से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान जनता तक पहुंचने को कहा। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए केसीआर के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री.

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को पार्टी उम्मीदवारों से 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान जनता तक पहुंचने को कहा। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए केसीआर के नाम से जाने जाने वाले मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच या छह को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।

उन्होंने उम्मीदवारों को बी-फॉर्म देने से पहले उनसे बातचीत की। बी-फार्म इस बात का सबूत होता है कि किसी राजनीतिक दल ने चुनाव में किस उम्मीदवार को खड़ा किया है। केसीआर ने अगस्त में कुल 119 विधानसभा सीट में से 115 के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे। बीआरएस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘पांच या छह को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।

मैं इसे लेकर खुश हूं। उन लोगों के लिए कई अवसर होंगे जिन्हें टिकट नहीं मिला है।’’ राव ने चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त कानूनी विशेषज्ञों तथा लेखा परीक्षकों की मदद लेने को कहा।

- विज्ञापन -

Latest News