Narendra Singh Tomar ने Kamal Nath को विधानसभा में विधायक पद की शपथ कराई ग्रहण

कमलनाथ विधानसभा के सत्र के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ नहीं ग्रहण कर पाए थे।

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी उपस्थित रहे। कमलनाथ विधानसभा के सत्र के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ नहीं ग्रहण कर पाए थे। इसी के चलते उन्होंने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि वे अब भी मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहेंगे और दिल्ली नहीं जाएंगे।

कमलनाथ अब तक राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष थे। विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद पिछले दिनों उनके स्थान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। श्री कमलनाथ से इसी घटनाक्रम के मद्देनजर सवाल पूछा गया था। इंडिया गठबंधन की चर्चा के संबंध में कमलनाथ ने कहा कि बातचीत चल रही है, जरूर कुछ निचोड़ निकलेगा। उन्होंने कहा कि वे इंडिया गठबंधन की चर्चा में शामिल नहीं हैं।

- विज्ञापन -

Latest News