अव्यावहारिक चीता प्रोजेक्ट के कारण गुस्से में है नीमच-मंदसौर : Kamal Nath

भोपालः मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर पक्ष-विपक्ष के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि अव्यावहारिक चीता प्रोजेक्ट के कारण ये क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है और कांग्रेस सरकार आने पर स्थानीय किसानों के हित में.

भोपालः मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव को लेकर पक्ष-विपक्ष के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि अव्यावहारिक चीता प्रोजेक्ट के कारण ये क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है और कांग्रेस सरकार आने पर स्थानीय किसानों के हित में निर्णय होगा। कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया कि नीमच-मंदसौर इलाके में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता का गुस्सा निकल रहा है। यह भाजपा सरकार पर अविश्वास का एक और उदाहरण है। इस क्षेत्र की जनता पर भाजपा सरकार चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लाद रही है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों की जमीन बुरी तरह प्रभावित है, पशुओं के चरागाह छीन लिए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है, वहीं भाजपा सरकार के लोग सत्ता के नशे में चूर होकर जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध किया कि हालात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए चीता प्रोजेक्ट की वजह से जमीन से वंचित हो रहे पशुपालकों और किसानों को राहत दें। पूर्व मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर स्थानीय किसानों के हित में निर्णय होगा।

- विज्ञापन -

Latest News