वन गांव में किया जाएगा नर्सिग कॉलेज का निर्माण, आज से शुरू होगा भूमि की निशानदेही का कार्य

हमीरपुर (कपिल) : नादौन उपमंडल के जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज के लिए वन गांव में नर्सिग कॉलेज का निर्माण होगा। बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी वन गांव पहुंचे तथा भूमि तलाशने का काम लगभग पूरा किया। दो-तीन दिनों में निशानदेही का काम पूरा करके राजस्व विभाग जमीन को.

हमीरपुर (कपिल) : नादौन उपमंडल के जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज के लिए वन गांव में नर्सिग कॉलेज का निर्माण होगा। बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी वन गांव पहुंचे तथा भूमि तलाशने का काम लगभग पूरा किया। दो-तीन दिनों में निशानदेही का काम पूरा करके राजस्व विभाग जमीन को चिह्नित कर लेगा। नर्सिंग कॉलेज के लिए लगभग 50 कनाल सरकारी भूमि चाहिए है। वन और पास के एक अन्य गांव के साथ यह जमीन लगती है। औपचारिक रूप में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस जमीन को संबंधित अधिकारियों को दिखा दिया है। अब इसकी निशानदेही 2 मार्च से शुरू हो जाएगी।

संभवत: दो-तीन दिनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा व इसकी रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी जाएगी। वन गांव में जहां नर्सिंग कॉलेज बनेगा वह स्थान निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास ही है। यह नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज के लिए ही तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में आए थे, तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की भी बात कही थी। उसी के तहत प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है।

जमीन देखने के लिए नादौन उपमंडलाधिकारी (ना.) अपराजिता चंदेल, मेडिकल कॉलेज के एडिशनल डायरेक्टर विक्रम महाजन, तहसीलदार कृष्ण चंद, कानूनगो बलविंदर सिंह, पंचायत प्रधान रंगस राजीव कुमार और जोल सप्पड़ की प्रधान मीना देवी भी मौके पर उपस्थित रहे। जब इस संदंर्भ में उपमंडलाधिकारी (ना.) अपराजिता चंदेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नर्सिग कॉलेज के लिए जमीन जोकि लगभग 50 कनाह है चिह्नित कर ली गई है। अब संबंधित विभागों से इसकी एनओसी ली जाएगी। वन विभाग पेड़ों की गिनती करके रिपोर्ट करेगा। राजस्व विभाग निशानदेही करेगा। उसके बाद वन विभाग क्लीयरैंस के लिए फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News