‘इंफेंट्री दिवस’ पर PM Modi ने सैन्यकर्मियों को दी बधाई

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को ‘इंफेंट्री दिवस’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी अथक चौकसी और बेजोड़ वीरता समय की हर कसौटी पर खरी उतरी है। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कि ‘इंफेंट्री दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को ‘इंफेंट्री दिवस’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी अथक चौकसी और बेजोड़ वीरता समय की हर कसौटी पर खरी उतरी है। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कि ‘इंफेंट्री दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी र्किमयों को शुभकामनाएं। यह हमारी पैदल सेना के अथक साहस और दृढ़ता का सम्मान करने का दिन है।

उनका हर प्रयास हमारे देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनकी अथक चौकसी और बेजोड़ वीरता समय की कसौटी पर खरी उतरी है।’’ पैदल सैन्य टुकड़ी (इंफेंट्री) भारतीय सशस्त बलों का एक अहम अंग है। देश की सुरक्षा में इसका अहम योगदान है। इसके योगदानों और गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ‘इंफेंट्री दिवस’ का आयोजन होता है।

- विज्ञापन -

Latest News