PM मोदी ने Deepfake पर जताई चिंता, बोले- यह एक बड़ा खतरा…मीडिया से की यह खास अपील

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि AI के जरिए डीपफैक वीडियो और फोटो के मामले बढ़ गए हैं जोकि चिंता की बात है। पीएम मोदी ने मीडिया से अपील की कि इस संकट को लेकर वे लोगों को जागरूक.

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने कहा कि AI के जरिए डीपफैक वीडियो और फोटो के मामले बढ़ गए हैं जोकि चिंता की बात है। पीएम मोदी ने मीडिया से अपील की कि इस संकट को लेकर वे लोगों को जागरूक करें। पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को भाजपा ने दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था।

 

दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनसे कहा कि वे भारत को ‘विकसित भारत’ बनाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि यह महज कोई बयानबाजी नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है और ऐसा करेंगे भी। साथ ही प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल को भी सराहा और कहा कि लोगों का इसको भरपूर समर्थन मिल रहा है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि covid-19 के वक्त भारत की उपलब्धियों ने लोगों में यह विश्वास पैदा किया कि अब देश रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा ‘राष्ट्रीय पर्व’ बन गया है जो बेहद प्रसन्नता की बात है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि डीपफैक आज एक बहुत बड़ी चिंता बन गई है और मीडिया को इस संकट में लोगों सजग करने के लिए खुद आगे आना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा भी गाना गाते और गरबा करते का डीपफैक वीडियो बनाकर वायरल किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News