मध्यप्रदेश की राजनीति शालीन, ऐसे ‘हथकंडे’ ना अपनाए Congress : CM Shivraj Chauhan

इंदौरः मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश की राजनीति शालीन है, कांग्रेस इस प्रकार के ‘हथकंडे’ ना अपनाए और मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। चौहान ने इंदौर हवाईअड्डे.

इंदौरः मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश की राजनीति शालीन है, कांग्रेस इस प्रकार के ‘हथकंडे’ ना अपनाए और मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। चौहान ने इंदौर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन व आशीर्वाद से कांग्रेस बौखला गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले भी पत्थरों वाली बात कह रहे थे। इस प्रकार की बातों से संदेह पैदा होता है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जान लेना चाहिए कि मध्यप्रदेश की राजनीति शालीन है, यहां पर इस तरह के हथकंडों के लिए कोई स्थान नहीं है। इस प्रकार के हथकंडों से कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी। भाजपा भारी बहुमत से जीतने वाली है। नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में कल देर शाम जन आशीर्वाद यात्र के काफिले पर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि वाहनों में सवार भाजपा नेता सुरक्षित हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रावली कुंडी क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल वाहनों पर पथराव किया। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया और विशेष वाहन में सवार वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षित उतारकर सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया गया। इसी बीच नीमच पुलिस ने इस मामले में कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें एक पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। वहीं वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News