Sharad Pawar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी।
PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता शरद पवार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’.
Birthday wishes to Rajya Sabha MP and senior leader, Shri Sharad Pawar Ji. I pray for his long and healthy life.@PawarSpeaks
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2024
अजीत पवार ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।’’
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। पुणे जिले के बारामती में शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ था। उनका पूरा नाम गोविंदराव पवार है। कैंसर की लंबी बीमारी के बावजूद भी उन्होंने राजनीति से दूरी बनाना जरूरी नहीं समझा। वो भारतीय राजनीति में सबसे अनुभवी नेता के रूप में जाने जाते हैं।
इनके पिता का नाम गोविंदराव पवार और माता का नाम शारदाबाई पवार था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी के एक स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद पुणो विश्वविद्यालय के तहत बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़ाई पूरी की थी।
शरद पवार ने 1956 से सक्रिय रूप से राजनीति में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। उन्होंने गोवा मुक्ति आंदोलन में भी हिस्सा लिया। कॉलेज में उन्होंने छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा। इस तरह से वो युवा कांग्रेस के सदस्य बन गए।
1967 में बारामती का प्रतिनिधित्व करते हुए शरद पवार महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचे। इसके बाद साल 1972 और 1978 के चुनाव में भी उनको विजय मिली। यशवंत राव चव्हाण के संरक्षण में अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले पवार लगातार नए-नए कीर्तिमान गढ़ते रहे। उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।