भेड-पालन व्यवसाय हुआ मुश्किल, 15 मेमनों को जंगली जानवरों ने बनाया शिकार

भरमौर (महिंद्र पटियाल): भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले गांव बंदला के निवासी जर्म सिंह पुत्र रफल राम पंचायत मैहला तहसील चंबा की मंगलवार सुबह बलीर इंदौरा (कांगडा) में 15 मेमनों को जंगली जानवरों द्वारा मार डाला गया जिसकी प्राथमिकी उनके द्वारा डमटाल पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है व इंदौरा प्रसासनिक टीम.

भरमौर (महिंद्र पटियाल): भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पडने वाले गांव बंदला के निवासी जर्म सिंह पुत्र रफल राम पंचायत मैहला तहसील चंबा की मंगलवार सुबह बलीर इंदौरा (कांगडा) में 15 मेमनों को जंगली जानवरों द्वारा मार डाला गया जिसकी प्राथमिकी उनके द्वारा डमटाल पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है व इंदौरा प्रसासनिक टीम द्वारा मौका कर उन्हें 10,000 रू की फौरी राहत प्रदान की जा चुकी है।

भेड-पालक जर्म सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनके छोटे मेमनों को जंगली जानवर द्वारा मौका देखकर मार दिया गया है, जिससे उनका काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्थिति को भांपते हुए कुछ राहत प्रदान की जाए ताकि गरीब परिवार अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

- विज्ञापन -

Latest News