स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान के तहत ट्रेनों की सफाई पर दिया जा रहा विशेष ध्यान 

नई दिल्लीः स्वच्छता पखवाड़ा के 6ठे दिन ” स्वच्छ रेलगाड़ी  ” अभियान का आयोजन किया गया। “स्वच्छ रेलगाड़ी” अभियान के तहत ट्रेनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और शकूरबस्ती कोचिंग डिपो आदि में स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट मशीन से ट्रेनों की.

नई दिल्लीः स्वच्छता पखवाड़ा के 6ठे दिन ” स्वच्छ रेलगाड़ी  ” अभियान का आयोजन किया गया। “स्वच्छ रेलगाड़ी” अभियान के तहत ट्रेनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हज़रत निज़ामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और शकूरबस्ती कोचिंग डिपो आदि में स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट मशीन से ट्रेनों की बाहरी सफाई की जा रही है।
सफाई कर्मचारियों को सुरक्षात्मक गियर और सफाई मशीनों जैसे बफ़िंग मशीन, स्क्रबर और वॉटर जेट मशीन आदि द्वारा सफाई की जा रही है। “स्वच्छ रेलगाड़ी” पहल को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से इस अभियान में भाग ले रहे हैं। सुखविंदर सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक, दिल्ली ने बताया की सफाई में कार्यरत कर्मचारियों को सफाई के मानक में सुधार करने के लिए परामर्श तथा प्रेरित किया जा रहा है।
- विज्ञापन -

Latest News