विज्ञापन

12 दिन में कर सकेंगे कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC ने शुरू की ये स्पेशल ट्रेन, पढ़िए…

Special Train : भारतीय रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है। इसी के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने देश के कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र 12 दिन में कराने का पैकेज पेश किया है। यह विशेष यात्रा 5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी,.

Special Train : भारतीय रेलवे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है। इसी के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने देश के कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र 12 दिन में कराने का पैकेज पेश किया है। यह विशेष यात्रा 5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी, जिसमें श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों की यात्रा का सुनहरा अवसर मिलेगा।

बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता के दौरान IRCTC पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 5 जनवरी 2025 को ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन से रवाना होकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों और सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इस विशेष ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक तरीके से तीर्थ स्थलों की यात्रा का अनुभव देना है। यह ट्रेन बिहारशरीफ होते हुए जायेगी।

संजीव कुमार ने बताया कि इस यात्रा के तहत उज्जैन में श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर में श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ में श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साईं बाबा मंदिर, नासिक में श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घृष्णोश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन यात्री कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस 12 दिवसीय यात्रा में स्लीपर क्लास बुकिंग का किराया मात्र 24,330 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। इच्छुक श्रद्धालु IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं।

उन्होंने दावा किया कि भारत गौरव ट्रेन की इस पहल से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा का एक अद्भुत अनुभव मिलेगा। कई लोग पहले भी बुकिंग करा चुके हैं। भारतीय रेल इस योजना के तहत 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रही है।

प्रेस वार्ता में IRCTC के अधिकारी ऋषिकेश कुमार, नरेंद्र कुमार और ऋषि कुमार भी मौजूद रहे।

Latest News