CM Arvind Kejriwal की करवाई जा रही जासूसी: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली (अमन): आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की जासूसी कराई जा रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा अरविंद केजरीवाल की जासूसी करवा रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम आवास के बाहर स्पेशल सेल.

नई दिल्ली (अमन): आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की जासूसी कराई जा रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा अरविंद केजरीवाल की जासूसी करवा रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम आवास के बाहर स्पेशल सेल के लोग घुमते रहते हैं और हर किसी से पूछताछ करते रहते है। सौरभ ने कहा कि इसकी शिकायत सांसद संजय सिंह और सांसद राघव चड्डा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भी दी है।

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले हफ़्ते अरविंद केजरीवाल के घर के पास एक ड्रोन भी देखा गया था और अब बाहर स्पेशल सेल के पुलिस वाले खड़े रहते हैं और लोगों से ना जाने क्या पूछते रहते हैं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के दबाव में अपना सारा काम छोड़कर आम आदमीं पार्टी के पीछे पड़ी है। इसके सबूत आम आदमीं पार्टी के पास है और इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस का फ़र्ज़ बनता है कि वह मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करें लेकिन यहाँ तो उल्टा ही हो रहा है। पुलिस उनकी जासूसी कर रही है और किस लिए कर रही है यह जाँच का विषय है।

- विज्ञापन -

Latest News