शादी में फेरों से पहले दुल्हन ने खाया जहर, हुई मौत

अलवर: राजस्थान के अलवर में एक शादी समारोह में उस वक्त हृदय विदारक घटना घट गई जब फेरों से पहले दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत विचगावा गांव निवासी सतीश जैन की पुत्री सलोनी उम्र 20 साल की शादी अलवर के रंगभरियों की गली निवासी मुकेश.

अलवर: राजस्थान के अलवर में एक शादी समारोह में उस वक्त हृदय विदारक घटना घट गई जब फेरों से पहले दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत विचगावा गांव निवासी सतीश जैन की पुत्री सलोनी उम्र 20 साल की शादी अलवर के रंगभरियों की गली निवासी मुकेश जैन के पुत्र रजत से आज होनी हुई थी। आज शादी समारोह जयपुर रोड स्थित पायल गार्डन में हो रहा था। लड़की के परिवार और रिश्तेदार पायल गार्डन पहुंच गए हैं। सारी रसमें पूरी की गई और शाम को फेरो से पहले दुल्हन सलोनी ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी हालत खराब होने पर परिजन उसे तुरंत ही अलवर के निजी अस्पताल लेकर आए जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।

उसे तुरंत ही अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखा गया है। पोस्टमार्टम कल किया जाएगा।इस घटना के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया।

सहायक पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अरावली विहार पुलिस थाना अंतर्गत पायल गार्डन में आज एक शादी समारोह था जहां अज्ञात कारणों के चलते दुल्हन सलोनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके बाद उसे अलवर के सोलंकी हॉस्पिटल लेकर आए जहां से जयपुर के लिए रेफर किया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसके शव को अलवर के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी अनुसंधान किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News