कुल्लू में मौजूद साल 1861 में बना स्कूल भवन, जल्द घोषित होगा ऐतिहासिक धरोहर

कुल्लू (सृष्टि शर्मा): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दिन अब सुधरेंगे। साल 1861 में बने स्कूल भवन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और लंबे समय से इसकी मरम्मत की भी मांग उठाई जा रही थी। ऐसे में अब डेढ़ सौ साल पुराने स्कूल भवन की मरम्मत की जाएगी.

कुल्लू (सृष्टि शर्मा): जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दिन अब सुधरेंगे। साल 1861 में बने स्कूल भवन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और लंबे समय से इसकी मरम्मत की भी मांग उठाई जा रही थी। ऐसे में अब डेढ़ सौ साल पुराने स्कूल भवन की मरम्मत की जाएगी और इसे ऐतिहासिक धरोहर की तरह संरक्षित भी किया जाएगा।

स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम ठाकुर ने बताया की ढालपुर के शहीद बालकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऐतिहासिक भवन को अब जीर्णोधार की जरूरत है। जिसके लिए सरकार से भी आग्रह किया गया है। इस स्कूल से पढ़कर कई लोग उच्च पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। हालांकि यहां पर पहले शिक्षा विभाग के द्वारा भवन को डिसमेंटल करने का प्रस्ताव रखा गया था। लेकिन इस भवन की ऐतिहासिकता को देखते हुए अब इसकी मरम्मत करवाने की मांग की गई है। सीपीएस सुंदर ठाकुर ने भी कुछ दिन पहले इस भवन का दौरा किया था। और इस भवन को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करने का ऐलान किया।

- विज्ञापन -

Latest News