ठाणो: महाराष्ट्र के पनवेल स्थित एक आवासीय परिसर में एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 8 वर्षीय बेटी को 29वीं मंजिल के फ्लेट से धक्का दे दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह 8 बजे पलास्पे में घटी। मैथिली दुआ (37) नामक महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। उसने अपने बच्ची को धक्का देकर मार डाला और फिर खुद भी कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।