झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले से एक युवक को पहले महिलाओं ने चप्पलों से पीटा और फिर हाथ पांव में रस्सी से बांधकर उसे मोहल्ले भर में घसीटा। वह छोड़ने की गुहार लगाता रहा, मगर किसी ने नहीं सुना। उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मामला मऊरानीपुर के शिवगंज मोहल्ले की है। यहां रहने वाले नरेंद्र आर्य ने घर के बगल में क्लिनिक खोल रखा है। इसमें बैठकर वह लोगों का इलाज करता है।
3 सितंबर को क्लिनिक बंद था। सुबह करीब 10 बजे मोहल्ले के एक युवक और एक युवती उसके घर पहुंच गए। जैसे ही लड़की के घरवालों को भनक लगी, तो वे नरेंद्र आर्य के घर पहुंच गए। लड़की को क्लिनिक में देखकर घरवाले भड़ गए। इसके बाद उन्होंने नरेंद्र को जमकर पीटा। उसको चप्पलों से पीटने के बाद रोड पर घसीटा गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। जांच की जा रही है। मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उधर महिलाएं आरोप लगा रहीं थीं कि वह खुद को चिकित्सक बताता है और घर के बगल में ही एक दुकान पर बैठता भी है। उसके पास कोई डिग्री नहीं है। वह अपनी दुकान में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात कराता है। उनके परिवार की भी एक युवती को उसने बुलाया था। घटना रविवार की बताई जा रही है। मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद हल्ला मचा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मऊरानीपुर में झांसी रोड के रतोसा तिगौला पर नरेंद्र आर्य नाम का युवक रहता है। उसने गली में अपने घर के बगल में एक दुकान खोल रखी है, जिसमें वह बैठकर लोगों का उपचार करता है। जब दुकान बंद कर नरेंद्र अपने घर पर था, दोपहर को महिलाओं और पुरुषों की भीड़ उसके घर पर पहुंची और आवाज लगाकर उसे बाहर बुला लिया। नरेंद्र जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर आया भीड़ ने उसे बाहर खींच लिया और महिलाओं ने चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
महिलाओं का आरोप था कि वह अपनी दुकान में प्रेमी और प्रेमिकाओं को मिलवाता है। ये महिलाएं अपने परिवार की एक युवती का भी नाम जोड़ रही थीं। हालांकि नरेंद्र हाथ जोड़कर बार-बार कह रहा था कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन महिलाएं सुनने को तैयार नहीं थीं। नरेंद्र के हाथ और पैर में भी जंजीर बांध दी और फिर मोहल्ले में उसे घसीटा गया। महिलाओं के आगे गिड़गिड़ाता रहा, मगर किसी ने रहम नहीं दिखाई। उसके हाथ-पांव भी छिल गए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस के आला अफसरों तक भी वीडियो पहुंचा तो तत्काल थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।