पंजाब में हुए सरकारी कामों के आधार पर लोकसभा चुनाव में वोट मांगेगी ‘आप’: CM Mann

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी बीते दो साल में राज्य में हुए सरकारी कामों के आधार पर वोट मांगेगी। सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को शुक्रवार को दो साल पूरे हो गए। मान ने अपनी सरकार के दो.

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी बीते दो साल में राज्य में हुए सरकारी कामों के आधार पर वोट मांगेगी। सीएम मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार को शुक्रवार को दो साल पूरे हो गए। मान ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर पत्नी के साथ शनिवार को मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में मत्था टेका।

ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रार्थना करने के बाद मान ने कहा, “मैंने पंजाब की प्रगति के लिए प्रार्थना की।” आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मान ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी। उन्होंने कहा, ”हम काम की राजनीति करते हैं।”

- विज्ञापन -

Latest News