न्यूयॉर्क : डोनाल्ड ट्रंप करीब छह महीने पहले लोअर मैनहट्टन की एक अदालत में बैठे थे और इस दौरान ज्यूरी द्वारा सुनाए गए एक निर्णय ने उनकी एक नई पहचान सृजित कर दी थी। वह अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए जिन्हें किसी अपराध में दोषी करार दिया गया। ट्रंप अब इस अदालत से कुछ दूर स्थित न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) में घंटा बजाकर बृहस्पतिवार को इसके (सत्र की) शुरुआत करेंगे और उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ से नवाजा जाएगा। व्यवसायी से राजनेता बने ट्रंप के लिए यह सम्मान न्यूयॉर्क के साथ उनके बनते-बिगड़ते संबंधों के इतिहास में नया अध्याय है। यह ट्रंप की दमदार वापसी को भी दर्शाता है, जिन्होंने चार वर्ष पहले राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। ट्रंप ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर व्हाइट हाउस में वापसी की है।
टाइम पत्रिका ने पुरस्कार की घोषणा से पहले ट्रंप के चयन की पुष्टि करने से इनकार
ट्रंप के कार्यक्रम की जानकारी रखने वाले चार लोगों के अनुसार, दिन के कारोबार की औपचारिक शुरुआत के लिए ट्रंप वॉल स्ट्रीट (जहां एनवाईएसई स्थित है) का दौरा कर सकते हैं। वहीं, घटनाक्रम से वाकिफ एक व्यक्ति ने बताया कि ट्रंप को बृहस्पतिवार को टाइम द्वारा 2024 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ भी घोषित किया जाएगा। नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर इन लोगों ने एसोसिएटेड प्रेस को ट्रंप के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के दौरे और टाइम पुरस्कार प्रदान किए जाने की जानकारी दी। ट्रंप को वर्ष 2016 में पहली बार व्हाइट हाउस के लिए निर्वाचित होने के बाद भी टाइम द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया था। टाइम पत्रिका द्वारा इस वर्ष के पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध अंतिम दावेदारों में ट्रंप को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क, इजाराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट के साथ शुमार किया गया था। टाइम पत्रिका ने पुरस्कार की घोषणा से पहले ट्रंप के चयन की पुष्टि करने से इनकार कर दिया।