चंडीगढ़: पंजाब रोडवेज के बेड़े में जल्द ही करीब 123 नई बसें शामिल होंगी। इसके साथ ही अब उन रूटों की पहचान की जाएगी, जिन पर सरकारी बसों से ज्यादा प्राइवेट बसें चलती हैं। यह सारी कार्रवाई 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी। यह आदेश पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि इसके बाद इन रूटों पर सरकारी बसें चलाई जाएंगी।
किलोमीटर स्कीम के तहत पीआरटीसी के बेड़े में 20 सुपर इंटीग्रल बीएस-6 कंप्लायंट बसें और 19 एचवीएसी बसें खरीदी जा रही हैं। इसके अलावा पीआरटीसी की ओर से 83 नई बसें भी खरीदी जा रही हैं। किलोमीटर स्कीम के तहत इन बसों को 6 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। इसके अलावा रूटों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Punjab Transport Department announces key transport reforms under CM @BhagwantMann & Minister @Laljitbhullar –
✅New buses to be added to Punjab Roadways & PRTC fleet in 2025.
✅Govt bus service to cover all routes, curbing private operator monopoly.
✅ Officials to submit list… pic.twitter.com/x08OFA9E8Z— AAP Punjab (@AAPPunjab) January 1, 2025
लालजीत सिंह भुल्लर ने राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों को टैक्स न भरने वालों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी वसूली प्रक्रिया अपनाने को कहा है। बैठक में पीआरटीसी के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन डीके तिवारी, एसटीसी जसप्रीत सिंह, एमडी पनबस गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।