बठिंडा: नशे की पूर्ती के लिए लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन लोगों को जिले के थाना कैनाल कालोनी की पुलिस ने काबू किया है। जिनके पास से तेजधार हथियार व असला भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों की आरोपित बेरोजगार हैं, जिन पर पहले भी कई केस दर्ज हैं। सहायक थानेदार जसवंत सिंह की ओर से पुलिस पार्टी के साथ गश्त की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बादल पुल के नीचे रेलवे लाइनों के पास कुछ लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिनके पास तेजधार हथियार व अवैध असला भी है। इसके आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर सूचना के पर छापामारी की तो तीन लोगों को काबू किया गया। जिनकी पहचान गुरु कुल रोड वासी ओमकार, परस राम नगर वासी हरकमल सिंह व प्रताप नगर वासी मनीष कुमार के तौर पर हुई है। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से एक किरपान, एक लोहे की राड, साइकिल की गरारी, एक देसी कट्टा 12 बोर के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक एिक्टवा को भी बराबद किया है।
पुलिस ने उक्त तीनों लोगों को काबू करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि पता लग सके कि इन लोगों ने ओर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। इस संबंध में एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि उक्त तीनों लोगों ने एक गिरोह बनाया है। जिनके द्वारा अवैध असले व हथियारों सहित किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपित नशे के आदी हैं, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए पहले भी कई वारदात करते रहे हैं। लेकिन अब वह हथियारों के साथ किसी बड़े घर, पेट्रोल पंप पर डाका मारने की योजना बना रहे थे। जबकि पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपित बेरोजगार हैं। जिसमें से मनीष कुमार व हरकमल सिंह पर अलग-अलग थानों में सात सात केस दर्ज है। जबकि ओमकार पर थाना कैनाल कालोनी में पहले पांच मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि अब आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।