पटियाला में गैंगस्टर डल्ला के 3 साथी गिरफ्तार

नए बस स्टैंड पर की थी फायरिंग, 2 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद

पटियालाः (धीर )। पटियाला पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला ग्रुप के 3 मैंबरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बस स्टैंड पर फायरिंग की थी। इसके बाद मौके से फरार हो गई थे। आरोपियों से 2 पिस्टल और 6 कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी पटियाला वरूण शर्मा ने बताया कि केस में बलजिंदर सिंह उर्फ बल्ली, जगजीत सिंह उर्फ विक्की और सरबजीत सिंह उर्फ सरबी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलजिंदर सिंह को पंजाबी यूनिवर्सिटी के नजदीक से गिरफ्तार किया गया, जबकि सरबजीत और जगजीत सिंह को भिखी मेन रोड से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि ये आरोपी गैंगस्टर अर्श डल्ला और बठिंडा से तालुक रखने वाले परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में थे। ये सभी आरोपी 9 जनवरी को बस स्टैंड पर अपने साथी को छोड़ने गए थे।

जहां पर इन आरोपियों की बस स्टैंड पर खड़े कुछ युवकों के साथ बहस के बाद हाथापाई हो गई थी, जिसके बाद आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। एसएसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एसपी डी हरबीर अटवाल, डीएसपी डी सुखअमृत रंधावा, डीएसपी जसविंदर टिवाना की सुपरविजन में थाना अर्बन एस्टेट इंचार्ज अमनदीप सिंह और सीआईए स्टाफ इंचार्ज शमिंदर सिंह की टीम बनाकर आरोपी बलजिंदर सिंह को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था। एएसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों की पहचान की थी, जिसमें 3 को गिरफ्तार कर लिया है और 2 अभी भी वांटेड चल रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News