अमृतसर: राष्ट्रीय जांच एजैंसी (एनआईए) ने शनिवार को गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई के करीबियों की 3 राज्यों में एक फॉच्यरूनर कार सहित 4 संपत्तियों को कुर्क किया है। बिश्नोई के इन करीबियों का नाम पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इटैलीजैंस विभाग पर हुए हमले में आया था। एनआईए की कुर्क की गई ये संपत्तियां हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हैं। वहीं इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम या आतंकियों को शरण देने में किया गया। इनमें से एक फ्लैट गोमती नगर एक्सटेंशन लखनऊ उत्तर प्रदेश में आतंकवादी गिरोह को शरण देने वाले विकास सिंह से संबंधित है।
2 अन्य संपत्तियां गांव बिशनपुरा व फाजिल्का पंजाब में स्थित हैं, जो आरोपी दलीप कुमार भोला उर्फ दलीप बिश्नोई की हैं। इसके साथ ही जोगिंदर सिंह पुत्र हुकुम सिंह वासी यमुनानगर हरियाणा के नाम पर रजिस्टर्ड एक फॉच्यरूनर कार भी जब्त की गई। बता दें कि एनआईए ने अगस्त 2022 में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई और उसके सहयोगियों के संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। एजैंसी की जांच से पता चला कि गिरोह ने देश के कई राज्यों में अपना आपराधिक नैटवर्क फैला रखा है। ये नैटवर्क कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल था, जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के अलावा धार्मिक नेता प्रदीप कुमार की हत्या प्रमुख है। एनआईए की जांच से यह भी पता चला है कि इनमें से कई आतंकी वारदातों की साजिश पाकिस्तान और कनाडा सहित विदेशों से या भारत की अलग-अलग जेलों से संचालित संगठित आतंकी सिंडिकेट के नेताओं द्वारा रची गई थी।