जालंधर के डिवीजन नंबर छह इलाके के आबादपुरा में 14 साल किशोरी ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी बेटी इतना खौफनाक कदम उठा सकती थी। बेटी की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है। वहीं, घटना के बाद इलाके के लोग भी हैरान हैं। मृतका दयावंती सरकारी स्कूल की छात्रा थी। घटना की सूचना पाते ही थाना-6 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका किशोरी रोजाना की तरह स्कूल गई थी। दोपहर में वह स्कूल से घर लौटी और अपने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। देर शाम घर वाले उसके कमरे में गए तो वह दंग रह गए। किशोरी का शव कमरे में पंखे से झूल रहा था। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।