जालन्धर नीला महल में 2 पक्षों के बीच हुआ झगड़ा, छत से गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत, पसरा मातम

जालन्धर के थाना 2 के अंतर्गत आते नीला महल में 2 पक्षों में देर रात झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक व्यक्ति घर की छत से गिर गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के दौरान इलाके में मातम पसर गया। मृतक की पहचान करण कुमार उर्फ मनू निवासी.

जालन्धर के थाना 2 के अंतर्गत आते नीला महल में 2 पक्षों में देर रात झगड़ा होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक व्यक्ति घर की छत से गिर गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के दौरान इलाके में मातम पसर गया। मृतक की पहचान करण कुमार उर्फ मनू निवासी नीला महल के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई तरुण ने बताया कि उनकी पड़ोस में रहने वाले मनू नामक युवक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसी दौरान पड़ोसियों ने उनके घर पर ईट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बचाव के लिए वह दोनों भाई छत पर गए।

इस दौरान जब उसका भाई ने छत से गली की ओर देखने की कोशिश की तो वह छत से नीचे गिर गया। जिसके घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ़ पहुंची मौक़े पर थाना दो की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News