धान के बाद गेहूं के नाड में लगाई जा रही आग, Barnala में आए सबसे ज्यादा मामले

बरनाला (हिमांशु दुआ): पंजाब में धान के बाद गेहूं के नाड में आग लगाने का सिलसिला जारी है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बरनाला जिले में सबसे ज्यादा गेहूं की नाड में आग लगाई जा रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शनिवार को बरनाला जिले में आगजनी के 200 मामले सामने आए.

बरनाला (हिमांशु दुआ): पंजाब में धान के बाद गेहूं के नाड में आग लगाने का सिलसिला जारी है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बरनाला जिले में सबसे ज्यादा गेहूं की नाड में आग लगाई जा रही है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार शनिवार को बरनाला जिले में आगजनी के 200 मामले सामने आए हैं, जबकि जिला कृषि विभाग इन आंकड़ों को गलत बता रहा है, कृषि अधिकारियों के अनुसार किसानों ने गेहूं की नाड में आग नहीं लगाई और नाड का इस्तेमाल भूसा बनाने में किया गया है।

इस बारे में बात करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर गेहूं की नाड का इस्तेमाल भूसा बनाने के लिए किया गया है। किसानों द्वारा नाड को भूसे के रूप में एकत्रित किया जाता है। जबकि आग आंशिक रूप से लगी होगी। जिससे जिले के किसान जागरूक हैं लेकिन अब किसानों ने इस नाड को आग नहीं लगाई। जिले में आग लगने की कोई सूचना उनके संज्ञान में नहीं आई है।

- विज्ञापन -

Latest News