लुधियाना : खन्ना पुलिस द्वारा बब्बर खालसा से जुड़े एक लड़की समेत 13 बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में नामजद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी चल रही है। वहीं, अमेरिकी मूल के गैंगस्टर अमृत बल और इंग्लैंड के गैंगस्टर परगट सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की कागजी कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इन गैंगस्टरों ने लुधियाना में एक सिख नेता, एक हिंदू नेता और एक राजनीतिक युवा नेता की हत्या सहित पंजाब में 5 लक्षित हत्याओं की तैयारी पूरी करने की बात भी कबूल की है लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया।