विज्ञापन

Amritsar: बस स्टैंड की आऊटर सर्विस रोड पर शुरू हुआ रोड बनाए जाने का काम

कांट्रैक्टर अमित कपूर की तरफ से बस स्टैंड के अंदर नया सीवरेज डालने का काम मुकम्मल करने के बाद सड़क बनाने के काम की शुरुआत हुई है।

अमृतसर : शहीद मदन लाल ढींगरा अंतर्राजीय बस स्टैंड के करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी आऊटर सर्विस रोड बनाए जाने का काम शुरु हो गया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार के कारिंदो ने आऊटर सर्विस रोड पर मिट्टी डाल कर उसे समतल करने का काम शुरु कर दिया है।

कांट्रैक्टर अमित कपूर की तरफ से बस स्टैंड के अंदर नया सीवरेज डालने का काम मुकम्मल करने के बाद सड़क बनाने के काम की शुरुआत हुई है। गौर हो कि पिछले कई सालों से डबल आऊटर सर्विस रोड की खस्ताहालत बस चालकों के लिए ही नहीं बल्कि यात्रियों के लिए भी मुसीबत का कारण बनी हुई थी।

बारिश के दिनों में कई हादसे भी हो चुके हैं। कुछ साल पहले सड़क बनाए जाने को लेकर ब्ल्यू प्रिंट तैयार हुआ मगर सड़क बनाने का काम ठंडे बस्ते में चला गया। पंजाब रोडवेज अमृतसर-1 के जनरल मैनेजर परमजीत सिंह सिद्धू ने आऊटर सर्विस रोड का ब्ल्यू प्रिंट निकलाया और इसे बनाए जाने के लिए विभाग से इसके लिए बजट मांगा। अंतत: सरकार ने नवंबर माह में इसके लिए 1 करोड़ 26 लाख और 52 हजार रुपये का बजट पारित कर दिया और पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए ठेका अलॉट कर दिया।

बस स्टैंड के कांट्रैक्टर अमित कपूर ने बताया कि आऊटर सर्विस रोड बनाए जाने का काम पहले शुरु हो जाना था। लेकिन इससे पहले उन्होंने बस स्टैंड के पूराने सीवरेज की जगह पर नया सीवरेज डलवाने का काम शुरु कर दिया। करीब 20 लाख रुपये की लागत से इस काम को मुकम्मल कर लिया गया।

वहीं बस स्टैंड के सुपरवाइजर इंस्पैकटर कुलबीर सिंह अदलीवाल ने बताया कि सड़क बनने का सबसे ज्यादा फायदा बस चालकों और आम यात्रियों को होगा। वहीं पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर परमजीत सिंह सिद्धू ने बताया जनवरी माह के अंत तक सड़क बनाए जाने का काम पूरा हो जाएगा।

Latest News