अमृतसर: विदेश जा कर पैसा कमाने की चाहत में अमृतसर का एक नौजवान ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित नौजवान का नाम सरबजीत सिंह है, जोकि अमृतसर के दबुर्जी इलाके का रहने वाला है। उसने बताया कि उससे एक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी कर ली।
सरबजीत सिंह ने बताया कि वह विदेश जाने की चाहत में अजनाले के एक एजेंट की ठगी का शिकार हुआ है। एजेंट ने उससे 9 लाख रुपये की ठगी कर ली। एजेंट ने उसे पहले पोलैंड का फर्जी वीजा देकर धोखा दिया गया, फिर उसे 9 महीने इंडोनेशिया भेज परेशान किया और अब पुर्तगाल के नाम पर उसे गुमराह किया। पीड़ित नौजवान ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। कोई भी पुलिस उस एजेंट को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसके बाद परेशान हो कर पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर अमृतसर और डीसीपी कार्यालय से संपर्क किया है।