गुरदासपुर। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कल सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरदासपुर के अगवान और रसूलपुर गांव से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बीएसएफ और एसटीएफ ने दोनों तस्करों से संदिग्ध हेरोइन का 01 पैकेट (कुल वजन- 540 ग्राम), 01 पिस्तौल, 01 मैगजीन और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने खेतों में छिपाई गई हेरोइन की एक और खेप के बारे में भी बताया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की सूचना पर गुरदासपुर के चौंतरा गांव में गन्ने के खेत से 540 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की गई है। हेरोइन की खेप को चिपकने वाले टेप में लपेटकर गन्ने के खेत में छिपाया गया था। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गुरदासपुर के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान बीएसएफ और पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से कई और खुलासे होने की उम्मीद है।