संगरूरः शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने संगरूर के सिविल अस्पताल में अस्वस्थ छात्रों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे, साथ ही उन्हाेंने इस मामले में बढ़ी कार्रवाई करते हुए मेरिटोरियस स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्हाेंने कहा कि छात्र अब ठीक हैं और तेजी से ठीक हो रहे हैं। अधिकतर छात्र चिंता की शिकायत कर रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि इस मामले में ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है, साथ ही उसे मेस प्रभारी सहित आईपीसी की धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रों की शिकायत पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित प्रिंसिपल को निलंबित भी कर दिया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की टीमें हर मेधावी स्कूल पर नजर रख रही हैं। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मेरिटोरियस स्कूल के प्रत्येक छात्र को फीडबैक फॉर्म भेजा जा रहा है और प्रधान कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी की जाएगी। हरजोत बैंस ने कहा कि बच्चों के साथ हुई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं सभी अभिवाकों को विश्वास दिलाता हूं, की जिनकी वजह से बच्चों को तकलीफ पहुंची हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Reached Sangrur, met with unwell students at Civil Hospital Sangrur, students are fine now & recovering fast. Mostly students are complaining of anxiety.
Contractors license has been cancelled, also he along with mess incharge has been arrested under Sec 307 IPC.
Concerned… pic.twitter.com/1aM8mw2Klt
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) December 2, 2023
बता दें, संगरूर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मेरिटोरियस स्कूल के मेस से खाना खाने के बाद बड़ी संख्या में छात्र बीमार पड़ गए। अस्वस्थ छात्रों को तुरंत सिविल अस्पताल संगरूर में स्थानांतरित कर दिया गया। घटना सामने आने के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया। हालिया जानकारी के मुताबिक, सभी छात्र स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। आरोपी मैरिटोरियस स्कूल के मेस के ठेकेदार (ठेकेदार) मनिंदर सिंह उर्फ मोंटू वोहरा और मेस मैनेजर परमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।