विज्ञापन

बठिंडा नहर में से 1 व्यक्ति की मिली लाश, मामले की जाँच में जुटी पुलिस

जहां नहर में लाश बह रही थी सहारा टीम ने पुलिस को सूचना दी। सहारा टीम ने पुलिस की उपस्थिति में लाश को बाहर निकाला।

बठिंडा(श्रीवास्तव) : बठिंडा नहर में गोविंदपुर के पास एक लाश नहर में बह रही की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के संदीप गिल घटनास्थल पर पहुंचे। जहां नहर में लाश बह रही थी सहारा टीम ने पुलिस को सूचना दी। सहारा टीम ने पुलिस की उपस्थिति में लाश को बाहर निकाला।

मृतक की शिनाख्त सुखदेव सिंह पुत्र संतोख सिंह 30 वर्ष वासी सेमा थाना नथाना के तौर पर हुई। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक की लाश अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाई। मृतक युवक के वारिसों ने बताया कि मृतक घर से चार दिन से लापता था।

Latest News