गढ़शंकर: पुलिस ने 9 महीने के बच्चे को 1 लाख रुपए में बेचने के आरोप में पिता और बच्चे के मामा व बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस चौकी समुदड़ा के इंचार्ज एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ चैकिंग के लिए पुल नहर पनाम पर था तो हमें हमारे इनफार्मर ने सूचना दी कि सोहन लाल पुत्र रतन चंद निवासी गांव पनाम ने अपने 9 महीने के बेटे गुरप्रीत सिंह को अपने साले के सागर निवासी बिलौंगी जिला एसएएस नगर के साथ मिलकर हरजिंदर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी थाना सदर जालंधर, जिला जालंधर को 1 लाख रुपए में बेच दिया जिसमें से सोहन लाल ने कुछ नकद पैसे लिए गए और कुछ पैसे सोहन लाल के साले सागर के खाते में डाले गए। उन्होंने बताया कि जिसके अधार पर सोहन लाल उसके साले सागर व बच्चे को खरीदने वाले हरजिंदर सिंह के खिलाफ जुवीनिल जस्टिस केयर एंड प्रोटैक्शन आफ चिल्ड्रन एक्ट 20़15 तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि बच्चा उसकी मां के पास उक्त आरोपियों ने पहुंचा दिया है। तीनों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।