रिश्वत मामले में गिरफ्तार मिल्क प्लांट मैनेजर से नकदी, सोने के गहने, महंगी घड़ियां और जायदाद के दस्तावेज़ बरामद

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मिल्क प्लांट मोहाली में तैनात मैनेजर (दूध की खरीद) मनोज कुमार श्रीवास्तव के घर से लाखों की नगदी समेत कई कीमती जायदादें और महंगा समान बरामद किया है, जिसको मंगलवार को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया था। मोहाली की अदालत ने आज आगे जांच.

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मिल्क प्लांट मोहाली में तैनात मैनेजर (दूध की खरीद) मनोज कुमार श्रीवास्तव के घर से लाखों की नगदी समेत कई कीमती जायदादें और महंगा समान बरामद किया है, जिसको मंगलवार को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया था। मोहाली की अदालत ने आज आगे जांच के लिए विजीलैंस ब्यूरो को उक्त मुलजिम का दो दिन का पुलिस रिमांड भी दे दिया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के घर की तलाशी के दौरान उसके कब्ज़े में से 7 लाख रुपए नकद, 8 सोने की अंगूठियाँ, एक सोनो का ’कड़ा’, कुछ गहने और 14 महँगी घड़ियाँ बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि एक घड़ी, जिसकी कीमत 45,000 रुपए है, भी ज़ब्त की है जोकि शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ के बाज़ार से ख़रीद कर इस मैनेजर को दी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बैंक को उसका लॉकर फ़रिज़ करने और दूसरे बैंकों को उसके खातों के सभी विवरण मुहैया करवाने के लिए भी कहा गया है। ज़िक्रयोग्य है कि सहकारिता विभाग के उक्त कर्मचारी को सुखबीर सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया था, जो उक्त मिल्क प्लांट में एक निजी फर्म की तरफ से दूध इकट्ठा करने वाले टैंकरों की देख-रेख करता है।

और ज्यादा जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया था कि अलग-अलग स्थानों से दूध इकट्ठा करने के लिए जाते उसके टैंकरों को बढ़िया रूट अलाट करने के बदले राज्य के सहकारिता विभाग का उक्त मुलाज़ीम उससे 50,000 रुपए की रिश्वत माँग रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी दोष लगाया कि उक्त मैनेजर इस काम सम्बन्धी पहले ही उससे 50,000 रुपए ले चुका है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो की फ्लायंग स्क्वाड यूनिट मोहाली ने शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच करते हुये एक जाल बिछाया और दोषी मैनेजर को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू किया था। इस सम्बन्धी उक्त कर्मचारी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो थाना फ्लायंग स्क्वाड-1 पंजाब मोहाली में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून अधीन केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

- विज्ञापन -

Latest News