जगराओं में गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रूपये ठगे

गांव जलालदीवाल के रहने वाले एक व्यक्ति को गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए ठगने के आरोप

जगराओं: गांव जलालदीवाल के रहने वाले एक व्यक्ति को गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर रायकोट में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान इंद्रजीत सिंह निवासी कच्चा मलक रोड, जगराओं शक्ति नगर नजदीक रेलवे फाटक के रूप में हुई है। चौकी जलालदीवाल के इंचार्ज लखबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित अमनदीप सिंह निवासी गांव जलालदीवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई थी कि जगराओं निवासी आरोपी ने उसे गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुफए हासिल कर लिए लेकिन आरोपी न तो उसे गाड़ी दिला रहा है न ही उसके 6 लाख रुपए वापस कर कर रहा है।

वह जब भी आरोपी से बात करते तो वह टालमटोल कर देता है। जांच अधिकारी ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए कई बार थाने बुलाया गया लेकिन आरोपी हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर जांच में शामिल नहीं हो रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी को जांच में शामिल होने के लिये कई बार मौका दिया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने काफी कोशिश की थी कि आरोपी जांच में शामिल हो जाए लेकिन आरोपी जानबूझ कर जांच में शामिल नहीं हो रहा था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला थाना सदर रायकोट में दर्ज कर लिया।

- विज्ञापन -

Latest News