कमिश्नरेट पुलिस द्वारा धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार, 22 एटीएम कार्ड बरामद

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार उर्फ ​​सोनू पुत्र कमलेश्वर पांडे निवासी बीएक्स 1241/4 नजदीक रविदास मंदिर लम्मा पिंड जालंधर के रूप में हुई है।

जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलने वाले एक व्यक्ति को विभिन्न बैंकों के 22 एटीएम कार्ड सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ADCP G.S Sahota ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को शहर के पठानकोट चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ADCP G.S Sahota ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार उर्फ ​​सोनू पुत्र कमलेश्वर पांडे निवासी बीएक्स 1241/4 नजदीक रविदास मंदिर लम्मा पिंड जालंधर के रूप में हुई है।

ADCP G.S Sahota ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि दीपक कुमार कथित तौर पर कई धोखाधड़ी में शामिल था, जिसमें उसने धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदले और पैसे निकाले।  उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 एटीएम बरामद किए हैं, जिनमें एसबीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के चार-चार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तीन, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक के दो-दो, यूनियन बैंक, पीएनबी  बैंक, केनरा बैंक, आईएफएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईबीडीआई बैंक का एक-एक एटीएम शामिल है।  ADCP G.S Sahota ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन 8 जालंधर में मुकदमा नंबर 27 दिनांक 12-02-2024 धारा 379/420/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News