कमिश्नरेट पुलिस का लुटेरों पर शिकंजा जारी, कीमती सामान के साथ 2 स्नैचर गिरफ्तार

सीपी ने शहर को अपराध मुक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

जालंधर (पंकज) : लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने दो स्नैचरों को लोगों से चुराए गए कीमती सामान सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पहचान प्रिंस लाथरा पुत्र सतपाल निवासी एचएन-110 नजदीक सांता दा गुरुद्वारा गोपाल नगर जालंधर और कमल कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी गली नंबर 3 अशोक विहार नजदीक वेरका मिल्क प्लांट जालंधर के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि थाना डिवीजन 8 जालंधर की पुलिस पार्टी ने स्नैचरों के आसपास नाकाबंदी करते हुए संजय गांधी नहर पुल से प्रिंस लाथरा को गिरफ्तार किया है। स्वपन शर्मा ने बताया कि तलाशी लेने पर पुलिस को एक चोरी का मोबाइल और चोरी की घटनाओं से संबंधित एक मोटरसाइकिल बरामद हुई और उसके खिलाफ पहले से ही पुलिस स्टेशन डिवीजन 2 जालंधर में एक मामला लंबित है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफआईआर पुलिस स्टेशन डिवीजन 8 जालंधर में दर्ज की गई है। इसी तरह उन्होंने बताया कि थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस पार्टी ने वाई-प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी में एक संदिग्ध युवक को देखा। स्वपन शर्मा ने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर पुलिस पार्टी को उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान करण कुमार के रूप में की हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि उनके खिलाफ केस/एफआईआर डिवीजन 1 में दर्ज की गई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि दोनों अपहरणकर्ताओं से आगे की पूछताछ की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News