राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला व सैशन न्यायाधीश प्रिया सूद ने अधिकारियों से की बैठक

पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथार्टी एसएएस के निर्देशानुसार और जिला व सैशन न्यायाधीश, शहीद भगत सिंह नगर प्रिया सूद और सीजेएम-सह-सचिव कमलदीप

नवांशहर: पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथार्टी एसएएस के निर्देशानुसार और जिला व सैशन न्यायाधीश, शहीद भगत सिंह नगर प्रिया सूद और सीजेएम-सह-सचिव कमलदीप सिंह धालीवाल ने 11 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले के विभिन्न अधिकारीयों के साथ बैठक की। इस बैठक में लीड बैंक मैनेजर शहीद भगत सिंह नगर, जिला राजस्व अधिकारी, डीएसपी ( ट्रैफिक) आरटीओ नवांशहर, बीएसएनएल नवांशहर, एिक्सयन पीएसपीसीएल, एिक्सयन जल व स्वच्छता विभाग, एसडीओ जल व स्वच्छता प्रभाग, प्रभारी महिला सेल नवांशहर, प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर, श्रम निरीक्षक नवांशहर, कार्यकारी साधक अधिकारी नवांशहर, बंगा, बलाचौर, यातायात प्रभारी नवांशहर , बंगा, बलाचौर, ग्रुप इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और फाइनेंस कंपनी के अधिकारी शामिल हुए।


बैठक दौरान जिला व सैशन न्यायाधीश शहीद भगत सिंह नगर प्रिया सूद ने बताया कि राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथार्टी के निर्देशों और पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथार्टी एसएएस नगर के दिशानिर्देशों के अनुसार अदालत और प्री-लिटिगेशन चरण में जिले में आपसी सहमति से राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु 11 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में बीएसएनएल मामले, बीमा कंपनी से संबंधित मामले, वित्तीय वित्त मामले, बैंक ऋण से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान, जल बिल मामले, आपराधिक गणना योग्य मामले, चैंक बोस से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना दावे, ट्रिब्यूनल से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद, ट्रैफिक चालान, श्रम विवाद, बिजली बिल मामले सहित अन्य मामलों की सुनवाई होगी।


यदि लोक अदालत में केस दायर करने में कोई समस्या हो तो जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी विधिक शहीद भगत सिंह नगर के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिक से अधिक मामले इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लाने को कहा गया ताकि उनका आपसी सहमति से त्विरत व सक्षम तरीके से निपटारा किया जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News