शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन ने सीएम के ओएसडी को मांग पत्र सौंपा

शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन की ओर से जिला प्रधान मुनीष कुमार

पठानकोट: शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन की ओर से जिला प्रधान मुनीष कुमार और उप-प्रधान शाम लाल की अध्यक्षता में रैगुलर मुलाजिमों की तरह भत्ते और सर्विस रुल लागू करने की मांग को लेकर सीएम के ओएसडी संदीप गाढ़ा को मांग पत्र सौंपा गया। मुनीष कुमार, शाम लाल और अजय कुमार ने बताया कि पिछले साल 28 जुलाई 2023 को पंजाब सरकार की ओर से 12 हजार 700 कच्चे शिक्षकों को पक्के करने के आर्डर जारी किए थे।

उन्होंने बताया कि 18 साल काम करने के बाद किसी भी सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की थी, लेकिन आप सरकार ने यूनियन के धरने में अपना वादा पूरा किया था, लेकिन अब 7 महीने आर्डर किए बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें वेतन में बढ़ोतरी के अलावा कुछ नहीं दिया गया, जोकि एक रेगूलर मुलाजिम को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी मान भत्ते व सर्विस रुल लागू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक चिंता में हैं, कहीं फिर से उनके साथ धोखा नहीं हुआ। उन्होंने पंजाब सरकार से जल्द से जल्द सर्विस रूल और मान भत्ते को लागू करने की मांग की। ओएसडी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार के समय उनकी मांगों को रखा जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News