लुधियाना: छावनी मोहल्ला में तीन दिन से बिजली-पानी की सप्लाई बंद है। छावनी मोहल्ले के लोग पहले बिजली दफ्तर में अपनी शिकायत दर्ज करवाते रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और बिजली पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई। शुक्रवार को गुस्साए मोहल्ला वासियों ने पावरकॉम के छावनी मोहल्ला स्थित पावरकॉम दफ्तर का घेराव कर दिया। लोगों ने दफ्तर के गेट पर धरना दिया और अफसरों को साफ कह दिया कि अगर छावनी मोहल्ला में बिजली बहाल नहीं हुई तो वो यहां से नहीं उठेंगे। पूरे दिन धरने पर बैठने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका और लोग बिजली दफ्तर के गेट पर धरने पर डटे रहे।
मोहल्ले के लोग दिनभर पावरकॉम अधिकारियों व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छावनी मोहल्ला निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले उनके मोहल्ले का ट्रांसफार्मर जल गया। उसी दिन इस संबंध में पावरकॉम के अधिकारियों को शिकायत दी। अफसरों ने कहा कि अगले दिन यानि 20 जून सुबह तक बिजली बहाल हो जाएगी। लोग 20 जून को पूरा दिन इंतजार करते रहे लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला बल्कि कुछ घरों में बिजली सप्लाई थी वो भी बंद हो गया।
उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले के ट्यूबवैल को भी इसी ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई जाती है। बिजली बंद होने के कारण मोहल्ले में पानी की सप्लाई भी बंद हो गई। उन्होंने बताया कि घरों में कई बुजुर्ग बीमार हैं, जिनको बिना बिजली के ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में चीफ इंजीनियर तक को पता है और उसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं धरने पर बैठी हैं उनकी तबीयत भी खराब है।