हरविंदर सिंह संधू ने अडवानी को भारत रत्न दिए जाने पर मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया

हरविंदर सिंह संधू ने अडवानी जी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने जनसंघ के दिग्गज सदस्यों में से एक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेता, भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज व देश के सम्मानित नेता, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण अडवानी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर भाजपा अमृतसर की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लाल कृष्ण अडवानी ने राष्ट्र निर्माण में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। हरविंदर सिंह संधू ने अडवानी जी को भारत रत्न दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि लाल कृष्ण अडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए भी बहुत गर्व की बात है। अडवानी जी एक सच्चे राजनेता, श्री राम मंदिर आंदोलन के वास्तुकार थे और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। ऐसे दिग्गज नेता ने उप-प्रधानमंत्री सहित कई अन्य विभिन्न पदों पर रह कर देश की सेवा की और विभिन्न भूमिकाओं में अपनी अलग पहचान बनाई। हरविंदर सिंह संधू ने लाल कृष्ण अडवाणी को यह विशेष और योग्य सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनका रिश्ता भारत के राजनीतिक इतिहास में एक विशेष अध्याय के रूप में दर्ज है।

- विज्ञापन -

Latest News