6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

देश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं लेकिन पंजाब में एंट्री लेने बाद मानसून सुस्त पड़ गया है।

लुधियाना: देश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं लेकिन पंजाब में एंट्री लेने बाद मानसून सुस्त पड़ गया है। एक बार भी मानसून की अच्छी बरसात देखने को नहीं मिली है। मौसम माहिरों का कहना है कि इस समय मानसून को हवाओं की सपोर्ट न मिल पाने से बादल जमकर बरस नहीं रहे हैं लेकिन इसी बीच मौसम माहिरों ने एक बार फिर से 6 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार देरत मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया।

माहिरों का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में मजबूत स्पैल देखने को मिल सकते हैं। इस बीच मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। मंगलवार को पूरा दिन लोगों को बारिश का इंतजार रहा लेकिन हवा में नमी की मात्र 80 के पास पहुचंने से उमस वाली गर्मी ने लोगों को खूब सताया क्योंकि इस समय केवल पॉकेट रेन से मौसम का मिजाज उमस वाला बना हुआ है। मंगलवार को दिन का तापमान 37.4 डिग्री सैल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्र 80 व शाम में 55 फीसदी रही।

- विज्ञापन -

Latest News