सिर्फ 200 रुपए के लिए शराब का कारोबार करने वाले पति-पत्नी ने की युवक की बेरहमी से हत्या, पढ़ें पूरा मामला

फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक का शव पाेस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

डेरा बाबा नानकः पंजाब सरकार अवैध देशी शराब की तस्करी रोकने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन शराब के लेनदेन को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक कोडू मसीह पर शराब व्यापारी और उसकी पत्नी ने तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक का शव पाेस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी। मृतक युवक अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी छोड़ गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सुक्खा मसीह ने बताया कि वह अपने दोस्त युवक कोडू मसीह पुत्र तरसेम मसीह उम्र 34 साल निवासी जोड़ी कलां जो कि जालंधर में एक ढाबे पर काम करता था, जिसे वह अपने गांव ले आया था और उसे शराब पिलाने के लिए अवैध देशी शराब के धंधेबाजों के एक परिवार के पास ले गए, जहां पर 200 रुपए के भुगतान को लेकर हुए मामूली विवाद के दौरान शराब कारोबारी और उसकी पत्नी ने तेजधार हथियार से कोडू मसीह की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के नाले में फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि इस हमले के दौरान उन्होंने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई और इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर उन्हें उचित न्याय न देने का आरोप लगाया है, जिसके चलते आज उन्हें क्षेत्रवासियों के साथ लेकर डेरा बाबा नानक थाने के सामने धरना लगा दिया।

वहीं जब इस संबंध में पत्रकारों ने पुलिस अधिकारी दलजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News