विज्ञापन

नवांशहर में PUNBUS व PRTC के कच्चे मुलाजिमों ने 2 घंटे किया चक्का जाम

नवांशहर: नवांशहर में गुरुवार को पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजि़मों ने बस स्टैंड के बाहर दो घंटे धरना लगा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। मुलाजिमों की यह हड़ताल गुरुवार की सुबह 10 बजे शुरू हुई और 12 बजे तक जारी रही। इस समय दौरान बसों में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी.

- विज्ञापन -

नवांशहर: नवांशहर में गुरुवार को पनबस व पीआरटीसी के कच्चे मुलाजि़मों ने बस स्टैंड के बाहर दो घंटे धरना लगा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। मुलाजिमों की यह हड़ताल गुरुवार की सुबह 10 बजे शुरू हुई और 12 बजे तक जारी रही। इस समय दौरान बसों में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने हाथों में समान उठाकर इधर उधर घूमते दिखाई दिए। हालांकि निजी बसें लगातार सड़कों पर धोड़ती रही। इस दौरान मुलाजिमों ने घोषणा की कि यदि उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो वह सात, आठ व नौ अप्रैल को तीन दिन की हड़ताल पर चलें जाएंगे।

मुलाजिम संस्था नवांशहर के जनरल सेक्रेटरी महेश कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर पनबस व पीआरटीसी के मुलाजिम पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं व इस समय दौरान सरकार के साथ बैठकें भी जारी रहीं। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से कोई नई पनबस पीआरटीसी के बेड़े में शामिल नहीं हुई। उल्टा कई बसें कम हो चुकी हैं व आने वाले समय में पनबस और पीआरटीसी को चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती थी कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन हरियाणा व दिल्ली के ठेकेदारों के टैंडर लगाकर यहां बुलाया जा रहा है।

Latest News