स्क्रूटनी में 44 उम्मीदवारों के 48 नामांकन फार्म सही पाए गए, 22 नोमिनेशन रिजैक्ट

लुधियाना संसदीय क्षेत्र से रिकार्ड 70 नामांकन फार्म दाखिल किए गए। बुधवार को नामांकन फार्मो की स्क्रूटनी की गई

लुधियाना: लुधियाना संसदीय क्षेत्र से रिकार्ड 70 नामांकन फार्म दाखिल किए गए। बुधवार को नामांकन फार्मो की स्क्रूटनी की गई तो 70 नामांकनों में से 44 उम्मीदवारों के 48 नामांकन फार्म ही सही पाए गए। जबकि 22 नामांकन फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिजैक्ट कर दिए जिसमें 6 कवरिंग कैंडीडेटों के 8 नामांकन फार्म शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जो नामांकन फार्म रिजैक्ट किए हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू का भी एक नामांकन फार्म शामिल है। रवनीत सिंह बिट्टू ने 10 मई को जो पहला नामांकन फार्म भरा था उसे दस्तावेज पूरे न होने पर रिजैक्ट कर दिया।

हालांकि बिट्टू ने एतिहात के तौर पर 14 मई को आखिरी दिन दो नामांकन फार्म और दाखिल किए जिन्हें स्क्रूटनी में सही पाया गया। स्क्रूटनी की प्रक्रिया जनरल ऑब्जर्वर दिव्या मित्तल की देख रेख में हुई और इसमें उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि शामिल रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्क्रूटनी में जो 48 नामांकन फार्म सही पाए वो 44 उम्मीदवारों के हैं। इसमें रवनीत सिंह बिट्टू के दो और आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के चार नामांकन फार्म शामिल हैं।

दोनों उम्मीदवारों को नाम वापसी तक इनमें से एक-एक फार्म रखकर बाकी वापस लेने होंगे। कवरिंग कैंडीडेट्स के अलावा सात उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके नामांकन पूरी तरह से रद्द कर दिए गए और अब वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। सात में से दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने दो-दो नामांकन फार्म भरे थे लेकिन उनका एक भी फार्म सही नहीं पाया गया। चुनाव शेडय़ूल के मुताबिक नामांकन करवाने वाले उम्मीदवार 17 मई तक नाम वापस ले सकेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News