पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल का दौरा पड़ने से भारतीय सिख श्रद्धालु की मौत

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में करीब 70 वर्षीय एक भारतीय सिख श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अल्पंसख्यकों के धाíमक स्थलों की देखभाल करने वाले ‘इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड’ के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार शाम को सरदार.

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में करीब 70 वर्षीय एक भारतीय सिख श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अल्पंसख्यकों के धाíमक स्थलों की देखभाल करने वाले ‘इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड’ के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार शाम को सरदार प्रीतम सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें लाहौर के ‘पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ काडियोलोजी’ ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। उन्होंने बताया कि सिंह के शव को वाघा बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया गया जहां उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

फिलहाल 2,500 से अधिक भारतीय सिख गुरू नानक देव के जयंती समारोह के सिलसिले में पाकिस्तान में हैं। कुछ दिन पहले यहां पुलिस की वर्दी में आये लुटेरों ने एक भारतीय सिख परिवार को लूट लिया था। पुलिस के अनुसार गुरू नानक देव के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भारत से कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य यहां आये थे और वे बुधवार को गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी बाजार गये थे।

- विज्ञापन -

Latest News