विज्ञापन

क्या काली भेड़ों की शय में हो रही है धांधली, जांच में खुलेंगे काली भेड़ों के राज

मामला अमृतसर नगर निगम में मैन पावर टैंडर को लेकर हो रही धांधली का

चंडीगढ़ (सवेरा ब्यूरो)। अमृतसर नगर निगम में मैन पावर टैंडर में हुई नियुक्तियों में चल रही धांधली को लेकर दैनिक सवेरा प्रमुखता से खुलासा कर रहा है। इन नियुक्तियों को लेकर हुई धांधली को इस तरह अंजाम दिया गया है कि किसी को कानो-कान खबर न हो।लेकिन सरकारी सूत्रों ने ही इस धांधली के राज खोल दिए हैं। दैनिक सवेरा के हाथ 700 कर्मचारियों की लिस्ट लगी है जो कि मैन पावर टैंडर के अधीन कान्ट्रेक्ट पर काम कर रहे हैं। पूर्व में इस संबंधी खुलासा किया गया था कि 700 में से सिर्फ 250 के करीब कर्मचारी ही असल में काम कर रहे हैं बाकी के सभी कर्मचारी कागजों तक ही सीमित हैं।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस सारी धांधली को सरकारी काली भेडों द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा है और वह कंपनी जिसे यह टैंडर दिया गया है वह केवल एक कठपुतली है।जानकारी है कि इस धांधली का सारा पैसा काली भेडों की जेब में जाता है। अब इस धांधली में छोटे से लेकर बड़े बाबू तक कौन-कौन दोषी है यह जांच का विषय है।

सूत्रों की माने तो कागजों में दिखाए गए नकली कर्मचारियों के एड्रेस औऱ अकाउंट नंबर जब वेरिफाई होंगे तो काली भेडों का भांडा फूट सकता है। वहीं अमृतसर के समाज सेवक का कहना है कि वह इन सभी 700 कर्मचारियों के इपीएफ की भी जांच कराएगा ताकि धांधली को लोगों के सामने लाया जा सके। समाज सेवी का कहना है कि उनकी मंशा इस धांधली में शामिल हर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने की है। वह इस संबंधी पूरी शिकायत तैयार कर चुके हें और शुक्रवार को अदालत में रिट दायर कर मामले में विजीलैंस जांच की मांग करेंगे।

Latest News