विज्ञापन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने डकैती गिरोह का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।

जालंधर: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी जालंधर के देव डेयरी के पास नाकाबंदी कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि लुटेरों का एक गिरोह और वारदातों की योजना बना रहा है।

उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना सामन उर्फ ​​डीसी पुत्र यूनुस मसीह निवासी गांव गाखलां कॉलोनी, थाना लांबड़ा, जालंधर इस समय घुम्मन डेयरी के सामने बैठा हुआ था। हरप्रीत सिंह ने बताया कि बाद में छापेमारी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया है और थाना बस्ती बावा खेल में 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 209 दिनांक 29.12.2024 दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यों की पहचान सुमित उर्फ ​​मत्ता निवासी अंगीठियां वाला चौक बस्ती दानिशमंदान जालंधर और रॉबिन पुत्र यूनुस मसीह निवासी गांव गाखलां कॉलोनी, थाना लांबड़ा जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

Latest News