नए साल के पहले ही दिन घर में छाया मातम, जालंधर के DSP का शव बरामद

जालंधर (पंकज) : नए साल के पहले ही दिन जालंधर में दो दुखद खबरें देखने की मिली। जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास सुबह एक शव बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि बरामद शव पीएपी में तैनात डीएसपी का है। मृतक डीएसपी का नाम दलबीर सिंह है। वहीं शव बरामद होने.

जालंधर (पंकज) : नए साल के पहले ही दिन जालंधर में दो दुखद खबरें देखने की मिली। जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर के पास सुबह एक शव बरामद हुआ। जांच के दौरान पता चला कि बरामद शव पीएपी में तैनात डीएसपी का है। मृतक डीएसपी का नाम दलबीर सिंह है। वहीं शव बरामद होने से उनके घर में मातम का माहौल छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

जेसीपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। रात के वक्त डीएसपी दलबीर सिंह पैदल ही कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनका सिर किसी चीज से टकराया। इसके कारण उनकी मौत हो गई। संदीप शर्मा ने बताया कि एरिया के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जिससे पता किया जा रहा है कि ये हादसा कैसे हुआ। अगर ये हादसा नहीं है तो सिर पर जख्म कैसे आया। फिलहाल मामले की विभिन्न एंगलों पर जांच जारी है।

वहीं दूसरी खबर जालंधर के गांव ड्रोली खुर्द की है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी सरबजीत कौर, उनकी 2 बेटियां ज्योति और गोपी, ज्योति की बेटी अमन शामिल हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मनमोहन सिंह ने लिखा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण कर्ज लिया था। जिसके चलते घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

- विज्ञापन -

Latest News